कार्य नहीं कराये जाने से खिन्न वार्ड पार्षद ने दिया आंदोलन की चेतावनी

वार्ड पार्षद मुकेश कुमार ने 5 सूत्री स्मार-पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद गठन का करीब 18 महीने हो गये लेकिन वार्ड-25 में नगर परिषद द्वारा एक भी कार्य आज तक नहीं कराया गया है। जहां जाते हैं, जनता समस्या बताती है, आरोप लगाती है।

सुबह-शाम जनता घर पर आकर सड़क-नाला निर्माण, आवास, पुलिया, जमाबंदी रसीद कटाने, पोल पर स्ट्रीट लाईट लगाने जैसी सुविधा दिलाने की मांग करती है। बाबजूद इसके नगर परिषद का वार्ड-25 की ओर नाकारात्मक रवैया है। अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो 15 दिन के बाद भूख हड़ताल करेंगे।

इस आशय की जानकारी वार्ड-25 के वार्ड पार्षद मुकेश कुमार ने 8 अगस्त को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को स्मार-पत्र सौंपने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि कई वार्डों में लाखों-लाख का कार्य किया गया है। बावजूद इसके वार्ड-25 में आज तक एक योजना नहीं खुला है। नगर परिषद का यह पक्षपातपूर्ण रवैया है। इसके खिलाफ वार्ड-25 की जनता को एकताबद्ध कर आंदोलन का बिगूल फूकेंगे।

 74 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *