कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ द्वारा 26 जुलाई को भारत माता मंदिर स्टेशन चौक हाजीपुर में 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश सिंह तथा संचालन संगठन सचिव राजा कुंवर ने किया।

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में सर्वप्रथम कारगिल के शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद वैशाली जिला के चांदी रहिवासी तथा कारगिल युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लेकर घायल हुए पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिको को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव सुमन कुमार ने कहा कि कारगिल की लड़ाई दुनिया की सबसे कठिन लड़ाईयों में एक थी। जिसे भारतीय सेना ने अपने सैकड़ो जवानों और पदाधिकारियों की कुर्बानी देकर पाकिस्तान के ऊपर विजय पाई।

इस कार्यक्रम के माध्यम से वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ अपने शहीदों को श्रद्धांजलि देता है। साथ हीं देशवासियों से आह्वान करता है कि देश सेवा के लिए सैनिकों के बलिदान को याद रखें।

इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मोमबत्ती जलाई गई। पूर्व सैनिकों ने प्रशासन के सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के प्रति उदासीन रवैया पर आक्रोश जाहिर किया तथा सुरेंद्र सिंह के साथ किए गए प्रशासन के वादे को पूरा नहीं करने पर दु:ख प्रकट किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने एक स्वर में मांग किया कि कारगिल दिवस जैसे आयोजन सरकारी स्तर पर भी होने चाहिए। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जेपीएन सिंह ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिको में संतोष कुमार शुक्ला, शिवदयाल सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार यादव, वाई. पी. शर्मा, के. पी. सिंह, नवीन कुमार, अजीत सिंह, सुरेंद्र रजक, आर.पी.यादव, राम रतन पासवान, बालमुकुंद शर्मा, गौतम शर्मा, राजेश्वर प्रसाद सिंह, मनोहर शाह, कृष्ण मुरारी, श्रीकांत शर्मा, रीमा कुमारी, श्याम किशोर ठाकुर, आदि।

रघुनाथ सिंह, सत्यनारायण सहनी, प्रेमनाथ शाह, बजरंगी सिंह, मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह मुकेश, एस. पी. यादव, पी. सी. सिंह, सतगुरु शरण, सुरेश प्रसाद सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मोहम्मद जहांगीर आलम, अशोक कुमार, चंदेश्वर राय आदि शामिल थे।

 117 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *