क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ प्रधान कार्यालय में चिकित्सा शिविर का आयोजन

स्वस्थ नागरिक हीं स्वस्थ समाज का आधार-राजेंद्र सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के बोकारो स्थित प्रधान कार्यालय में 26 जुलाई को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संघ के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस, सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार बोकारो शहर के जनवृत नाइन स्थित संघ के प्रधान कार्यालय परिसर में युनियन एवं दुर्गापुर मिशन अस्पताल के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र मुख्य महाप्रबंधक कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स राकेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन हरिमोहन झा, संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह, संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा बबली सिंह, मिशन अस्पताल दुर्गापुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डाॅ सरोज कुमार मिश्रा, डाॅ तारक कपरदार तथा मिशन अस्पताल के बोकारो प्रतिनिधि राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

चिकित्सा शिविर में आमजन के साथ-साथ सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के नियमित एवं ठेका मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिली। उक्त चिकित्सा शिविर में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोक-ओवन एवं कोक केमिकल्स के मुख्य महाप्रबंधक राकेश कुमार ने कहा कि भारी भीड़ बता रही है कि आमजनों में स्वास्थ के प्रति जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि सभी को नियमित स्वास्थ जाँच कराना चाहिए। स्वस्थ कामगार हीं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर सकता है।युनियन की यह पहल स्वस्थ समाज के र्निमाण में सकारात्मक कदम है।

मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन हरिमोहन झा ने कहा कि मिशन अस्पताल और युनियन का प्रयास सचमुच सराहनीय है। सभी से अपील है कि जागरूक बने, तभी स्वस्थ बने रहेंगे।
संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि नियमित स्वास्थ जाँच सभी के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज गेट पास के लिए सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के नियमानुसार ठेका मजदूरों का भी बीजीएच में स्वास्थ जाँच किया जा रहा है। हालांकि इस नियम में काफी विरोधाभास है।अचानक लागू इस नियम से ठेका मजदूरों में अफरा तफरी एवं भय का माहौल है।

इसी भय को खत्म करने के लिए हमने दुर्गापुर मिशन अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का प्रस्ताव रखा था। हम सभी बोकारो वासी नियमित कर्मचारी तथा ठेका मजदूर साथियों की ओर से मिशन अस्पताल के चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी तथा मिशन अस्पताल के बोकारो प्रतिनिधि राजीव सिंह को साधुवाद देते हैं, जिन्होंने हमारे प्रस्ताव पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए अपना कीमती समय बोकरोवासियों के लिए दिया।

चिकित्सा शिविर आयोजन समिति में युनियन की ओर से आर. के. सिंह, रमेश राय, शम्भु प्रसाद, सुमन पासवान, अखिलेश सिंह, शशि भूषण, चन्द्र प्रकाश, संतोष कुमार आदि की भूमिका प्रमुख रही।

 113 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *