कसमार में आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व् प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ 6 जुलाई को कसमार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया। आजसू प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में हल्ला बोल कार्यक्रम की गई।

जानकारी के अनुसार इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कसमार स्थित तीन कोनिया चौक से रैली भी निकाली, जिसमें आजसू कार्यकर्ताओं ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर आजसू कार्यकर्ताओं ने कसमार बीडीओ अनिल कुमार को 11 सूत्री मांगो से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

बीडीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कसमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण में लेटलतीफी पर त्वरित पहल की मांग की गयी।

सौंपे गए ज्ञापन में जमीन संबंधी दाखिल-खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने एवं पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करने, वर्तमान में अबुआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लाकर जरूरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ देने, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन तथा भुगतान यथाशीघ्र किया जाने, ताकि वर्षा से पहले कार्य को पूर्ण किया जा सके।

छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने में शीघ्रता लाने, सभी किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर किया जाने, ताकि खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को समुचित लाभ हो सके।

प्रखंड में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता देने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप से करने, सभी राशन कार्ड धारियों को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं राशन में कटौती बंद करने तथा खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग शामिल है।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के कसमार प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र नाथ महतो, कमल किशोर कपरदार, दिलीप महतो, अशोक सिंह, मधु झा, दीपन महतो, विकास महतो, मंटू रजवार, सुमित महतो, धनलाल कपरदार, देवेन्द्र नाथ महतो, विजय जयसवाल, हीरालाल स्वर्णकार, गुड्डू महतो, नेपाल करमाली, प्रदीप मुखर्जी, कृष्ण रंजन शर्मा, आदि।

सिद्धेश्वर महतो, अखिलेश्वर महतो, राजेश मुर्मू, छोटेलाल नायक, संदीप नायक, कपिलेश्वर महतो, संजय जयसवाल, मनोज महतो, ललन महतो, विनोद महतो, सोमर महतो, लालू महतो, लक्ष्मण महतो व अन्य दर्जनों आजसू कार्यकर्ता मौजूद थे।

 80 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *