हार्ड कोक भट्टा लोहा लुट कांड में 9 अपराधी गिरफ्तार

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जगेशर बिहार थाना के कुंदा स्थित कपूर हार्ड कोक फैक्ट्री में बीते दिनों गार्ड को बंधक बनाकर लोहा लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को बेरमो पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। उक्त कांड में संलिप्त नौ आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

इसे लेकर बीते 10 जून को बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा ने तेनुघाट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बीते माह 28 मई को जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत कपूर हार्ड कोक फैक्ट्री कुंदा में कार्यरत गार्डों को बंधक बनाकर अज्ञात 15/20 अपराधियों के द्वारा फैक्ट्री में लगे लोहा को वाहनों में लाद कर ले गए।

इस संदर्भ में गार्ड कंचन महतो द्वारा उक्त थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया। उसके बाद मामला दर्ज किया गया। इस घटना के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। जिसमें थाना प्रभारी द्वारा तकनीकी मदद एवं गुप्तचर की सहायता से कांड में संलिप्त 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

एसडीपीओ झा (SDOPO JHA) ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ के अमर कुमार, लक्ष्मण कुमार उर्फ छोटकू, अनिल कुमार, सबी प्रजापति, रितिक कुमार, सैफ अली खान, बबलू कुम्हार, महेश प्रजापति तथा लातेहार का अब्दुल सलाम उर्फ तारा खान को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि दो अपराधी बबलू कुम्हार एवं महेश प्रजापति के विरुद्ध अपराधिक इतिहास पाया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, पिकअप वैन क्रमांक-JH 01D/3920, अल्टो कार क्रमांक-WB16Y/6529, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, छोटा सीएनजी गैस सिलेंडर, गैस कटर मशीन, पाइप आदि बरामद किया गया।

छापामारी दल में जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम के साथ अजय कुमार, आनंद करमाली, बिरेंद्र उरांव, अर्जुन महतो, कामेश्वर महतो, भागीरथ महतो, विपुल कुमार महली, सितंबर मंडल, मुरारी रवानी, मिथुन रजवार सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। झा ने बताया कि अन्य अपराधियों को भी अति शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए जगह जगह छानबीन की जा रही है।

 153 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *