ट्रस्ट के अभियान में मिली 8, 687 दारू की खाली बोतलें !

पनवेल -पुणे हाइवे बना शराबियों का नया ठिकाना

मुश्ताक खान/मुंबई। महज डेढ़ पौने दो किलोमीटर के दायरे से लोगों ने 8, 687 दारू की खाली बोतलें बुधवार को पनवेल -पुणे हाइवे से जमा किया है। जो कि देशवासियों के लिए बेहद शर्मनाक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वच्छ भारत अभियान के विपरीत न केवल पनवेल -पुणे हाइवे है, बल्कि देश के सभी महामार्गों सहित सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं के मद्देनजर बनाये गए गार्डन, समुद्री किनारा और रेल पटरियों के आस पास के स्थान हैं।

इन स्थानों पर शराबियों द्वारा शराब पिने के बाद खाली बोतलों को उचित स्थान पर रखने के बजाए फेंक दिया जाता है, या फोड़ दिया जाता है। इसका खामियाजा मूक पशु पक्षी या आम लोगों को भुक्तना पड़ता है। इसे देखते हुए भाजपा नेता अनिल बच्चू भाई चौहान ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। जो पिछले दो सप्ताह से चलाया जा रहा है। देश हित में चल रहे इस अभियान को नागरिकों का भरपुर समर्थन मिल रहा है।

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत कड़ाके कि धुप में पनवेल -पुणे हाइवे पर महज चार लोगों ने 8, 687 दारू की खली बोतलें जमा की हैं, जोकि चौंकाने वाला है। इस अभियान को देश हित में व्यापक रूप देने की जरूरत है।

इस अभियान के तहत देश के सभी महामार्गों सहित गार्डन, समुद्र के किनारे और रेल पटरियों के आस -पास भी चलने की जरूरत है, इससे रोग मुक्त होने के साथ साथ अनेक लाभ हो सकता है। इससे बड़ी संख्या में बेरोजगारों को भी जोड़ा जा सकता है। इसके आलावा फूटे हुए कांच की बोतलें या टीन के डब्बों से होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है।

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग बियर या शराब पिने के बाद टीन के डब्बे या कांच की बोतलों को सार्वजानिक स्थानों पर फेंक देते हैं। ऐसे में मूक पशु या आम नागरिक ही फूटे हुए कांच की बोतलों का शिकार होते हैं। जबकि टीन के डब्बों में कोई सांप या छोटा जानवर फंस जाता है, तो उसकी मौत हो जाती है। जोकि मानवता के विपरीत है।

दैनिक दबंग दुनिया के संवाददाता के साथ चर्चा के दौरान पशु पक्षी प्रेमी भाजपा नेता अनिल बच्चू भाई चौहान ने बताया कि स्वच्छता जीवन का आधार है, इससे मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से पूरी देश की जनता को जुड़ना चाहिए। इससे केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को बल मिलेगा।

एक सवाल के जवाब में अनिल बच्चू भाई चौहान ने कहा कि हमारी टीम ने बुधवार को पनवेल -पुणे हाइवे के एक तरह इस अभियान के तहत काम किया तो महज दो किलोमीटर के दायरे में 8, 687 दारू की खली बोतलें मिलीं, जोकि चौंकाने वाला है। ऐसे में अगर हम इस मिशन पर काम करें तो इसकी कमाई से जरूरतमंदों, अनाथालयों या कैंसर पीड़ितों की मदद की जा सकती है।

इससे कई बेरोजगारों को भी जोड़ा जा सकता है। फ़िलहाल इस अभियान में आने वाले खर्च को स्व. बच्चूभाई चौहान चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वाहन किया जा रहा है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को बल मिलेगा और अनाथालयों व कैंसर पीड़ितों की मदद भी की जा सकेगी।

 1,375 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *