राजेश खन्ना की 79वीं व् रामानंद सागर का 104वीं जयंती

मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब ने यादकर दोनों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अपने जमाने के भारतीय फिल्मोधोग (Indian Film Industry) के जानेमाने सुपर स्टार अभिनेता राजेश खन्ना (Actor Rajesh Khanna) की 29 दिसंबर को 79वीं जन्म-जयंती है। साथ हीं प्रसिद्ध फिल्मकार रामानंद सागर की 104वीं जयंती है।

ज्ञात हो कि सुपर स्टार राजेश खन्ना को फिल्म जगत के अन्य सितारे ‘काका’ के नाम से भी पुकारते थे। उनका जन्म 29 दिसंबर 1942 को और निधन 70 वर्ष की उम्र में 18 जुलाई 2012 को हुआ था। सर्व प्रथम उन्होंने 23 वर्ष की उम्र में 1966 में ‘आखिरी खत’ फिल्म में अभिनय किया, फिर बहारों के सपने और राज में अभिनय किया।

इनकी इन तीनो फिल्मों ने इन्हे सफलता दिलाई। वह 1969 में फिल्म आराधना’ ने इन्हे सुपर स्टार बना दिया। फिर तो फिल्मों का दौर निकल पड़ा। जिनमे यादगार भूमिका राजेश खन्ना ने निभाई है।

फिल्म आपकी कसम, शहजादा, प्रेमनगर, बाबू, औरत, डोली, दाग, द ट्रेन, दुश्मन, रोटी, अजनबी, बंधन, अनुरोध, नमक हराम, सौतन, अमर प्रेम, दो रास्ते, वफ़ा, कटीपतंग, आनंद, हाथी मेरे साथी, सच्चा झूठा, राजपूत, आन मिलो सजना, महबूबा,दाग, अवतार, स्वर्ग, धर्मकांटा, कुदरत आदि फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिका की छाप छोड़ा है, जिसे दर्शक भूल न पाएंगे।

आज की तिथि में जानेमाने व विख्यात फिल्म निर्माता, निर्देशक रामानंद सागर का भी 104 वीं जन्म-जयंती है। इन्होंने ‘सागर आर्ट’ के बैनर तले वर्ष 1964 में जिंदगी, 1965 में फिल्म आरजू और चरस, 1968 में आंखें, 1970 में गीत व ललकार का निर्माण किया।

वर्ष 1987-88 में रामानंद सागर ने धार्मिक हिंदी धारावाहिक ‘रामायण, 88-89 में लवकुश, 1993-97 में धारावाहिक श्रीकृष्ण, फिर 2005 में धारावाहिक सांई बाबा के दौरान 2005 में इनके निधन के बाद इनके सहयोगी औलादों ने सागर आर्ट बैनर तले इसे पूरा किया।

दोनो दिग्गज व चर्चित फिल्म हस्तियों को उनके जन्म-जयंती के मौके पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब द्वारा ऑनलाइन श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल सहित अनिल पाल, आदि।

अमित छाबड़ा, अशोक जैन, उमेश घायल, लुधियाना से अध्यक्ष मंजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, वीनू छाबड़ा, रांची से मोहम्मद नौशाद खान, धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, महाराष्ट्र से सुनैना, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता आदि के नाम शामिल है।

 336 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *