बिहार में 94 सीटों पर संपन्न चुनाव में 54.44 प्रतिशत मतदान

बिहार में 94 सीटों पर संपन्न चुनाव में 54.44 प्रतिशत मतदान
तेजस्वी व पांच मंत्रियों सहित 1463 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद
एस.पी.सक्सेना/पटना(बिहार)(Bihar)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 नवंबर को संपन्न चुनाव में राज्य के 17 जिलों की 94 सीटों के लिए 54.44 फीसदी मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर जिले में सर्वाधिक 59.98 तो सबसे कम 48.23 फीसदी मतदान पटना जिले में हुआ। विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो सबसे कम 34.50 फीसदी दीघा तो सबसे अधिक 63.62 फीसदी मतदान चनपटिया में मतदान हुआ। सीटों के लिहाज से यह चरण काफी महत्वपूर्ण था। कुल तीन चरणों में पुरा होने वाले लोकतंत्र के इस महापर्व के दूसरे मुकाम पर सर्वाधिक 94 सीटों पर उम्मीदवारों के बीच महा मुकाबला हुआ। इस चरण की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही मैदान में खड़े नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित चार मंत्रियों क्रमशः श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंद किशोर यादव, राणा रणधीर के अलावा 1463 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। मुख्य निर्वाचन पदादिकारी एच श्रीनिवास ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर सभी के प्रति आभार जताया।
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 27 उम्मीदवार महाराजगंज और सबसे कम चार उम्मीदवार दरौली (सु) सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सबसे अधिक राजद के 56, लोजपा के 52, भाजपा के 46, जदयू के 43, रालोसपा के 36, बसपा के 33, राकांपा के 29, कांग्रेस के 24, माकपा व भाकपा के चार-चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। इस चरण में कुल 2.68 करोड़ मतदाता निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची में शामिल थे। जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण में 59.69 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 56.75 प्रतिशत, शिवहर: 56.04 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 57.40 प्रतिशत, मधुबनी में 54.67 प्रतिशत, दरभंगा में 54.15 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 59.98 प्रतिशत, गोपालगंज में 55.09 प्रतिशत, सीवान में 51.88 प्रतिशत, सारण में 54.15 प्रतिशत, वैशाली में 54.52 प्रतिशत, समस्तीपुर में 56.02 प्रतिशत, बेगूसराय में 58.82 प्रतिशत, खगड़िया में 56.10 प्रतिशत, भागलपुर में 54.85 प्रतिशत, नालंदा में 51.06 प्रतिशत तथा पटना में 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। आठ क्षेत्रों में चार बजे और शेष में छह बजे तक मतदान कराया गया।
कार्यालय संवाददाता/

 230 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *