46 झोपड़ावासियों को मिलेगा पतरा- शेट्ये

मुश्ताक खान/मुंबई। चक्रवाती तौकते तूफान के दौरान झोपड़ो को हुए नुकसान के मुद्दे पर शिवसेना नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये   ने शंकरदेवल स्थित शिवसेना शाखा (Shivsena Branch) में समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वार्ड क्रमांक 155 के कुल 46 झोपड़ों के नुकसान होने की बात सामने आई है। इसकी भरपाई के लिए नगरसेवक ने लिखीत तौर पर मनपा, उप जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन से तत्काल राहत देने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रवाती तौकते तूफान के दौरान जिन झोपड़ावासियों को नुकसान हुआ, ऐसे घर की वजह से परेशान नागरीकों की सहायता करने के लिए नगरसेवक शेट्ये कूद पड़े हैं। उन्होंने आपने कार्यकताओं के साथ वार्ड क्रमांक 155 का मुआईना किया। इनमें जिन लोगों ने पुलिस स्टेशन, उप जिलाधिकारी कार्यालय या नगरसेवक को नुकसान की सुचना दी थी। ऐसे कुल 46 लोगों की सूची तैयार कर नगरसेवक शेटये ने आपदा प्रबंधन को देते हुए तत्काल सहायता देने की अपील की है। नगरसेवक की इस अपील को विभागों ने मान लिया है। कयास लगाया जा रहा है कि नगरसेवक द्वारा दी गई सूची की फिर से जांच कर इस सप्ताह में झोपड़ावासियों को पतरा आदि मुहैया कराई जाएगी। बताया जाता है कि तौकते तूफान के दौरान तेज हवा के कारण अधिकांश झोपड़ों कस पतरे टुट गए या उड़ गए। सोमवार 17 मई को आई भयंकर तुफान के दौरान मूसलाधार बारिश नहीं हुई। वाशीनाका स्थित समीक्षा बैठक में पंढरीनाथ सुवर्से, मनाली जीवेकर, रमेश पाटील, चारूदत्ता कोली, सुजाता रेड्डी आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 527 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *