कुर्ला के नाइक नगर में 4 मंजिला इमारत गिरी

19 की मौत 9 को छुट्टी दर्जन इलाजरत

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। कुर्ला पूर्व के नाइक नगर नाइक नगर को -ऑप हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड की एक बिल्डिंग सोमवार देर रात चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में 19 की मौत हो गई, इनमें घटना स्थल पर 1 और 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

घायलों की संख्या की पुष्टी नहीं हो पाई है। मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि 9 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दमकल विभाग के अनुसार, इमारत के मलबे के नीचे 4-5 लोग फंसे हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि अभी और भी लोग हो सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद एन डी आर एफ की चार टीमें, फायर ब्रिगेड कि 35 टीमें दल बल के साथ और मुबंई पुलिस की टीम (Mumbai Police Team) राहत और बचाव कार्य में जुटी है। इस मौके पर मनपा कर्मी भी मौजूद थे।

मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बताया कि हमने इमारत को C1 श्रेणी में रखा था यानी बिल्डिंग रहने के लायक नही है, लेकिन कुछ अधिकृत लोगों ने C1 में रखे जाने का विरोध किया। उन्होंने आर्किटेक्चर से खुद स्ट्रक्चर ऑडिट कराया। उनकी रिपोर्ट में बिल्डिंग को C2 की श्रेणी घोषित किया,ताकि इमारत को रिपेयरिंग कर उसमें रहा जा सकता है।

मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े भी मौके पर पहुंची, उन्होंने बताया कि इमारत जर्जर हो चुकी थी। 2013 से पहले मरम्मत और फिर इमारत को गिराने के लिए नोटिस दिए गए थे। मनपा कि नोटिस (Notice) के बाद भी लोगों ने खली नहीं किया था। इस बीच चार मंजिला इमारत सोमवार रात को ढह गई।

बागी विधायक मंगेश कुडालकर ने क्या कहा

सोमवार की देर रात हुए इस हादसे की सुबह, शिवसेना के कुर्ला विधायक मंगेश कुडालकर (MLA Mangesh Kudalkar) ने बागी विधायक व मंत्री एकनाथ शिंदे के हवाले से एक विडिओ जारी किया। उस विडिओ में उन्होंने मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए, मृतकों को 5 -5 लाख और घायलों को 1 -1 लाख रूपये बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है।

इस मुद्दे पर विधायक मंगेश कुडालकर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम घायल व बेघर हुए लोगों की सहायता में लगी है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीड़ित परिवारों को दवा के अलावा खाने और रहने की भी व्यवस्था करा रहा हुं।

मंत्री सुभाष देसाई ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

वहीं महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) के मंत्री सुभाष देसाई ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता और घायलों का फ्री इलाज करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस हादसे कि जांच की जाएगी, जो भी जिम्मेदार हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए मीटिंग बुलाई गई है। इस हादसे में एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मनपा और मुंबई पुलिस की टीम ने 25 लोगों में से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें 3 की हालत नाजुक बनी है।

नाइक नगर हाउसिंग सोसायटी में हादसा

इस हादसे की जानकारी मिलते ही रात के समय मौके पर पहुंचे महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Opration) चल रहा है। 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग फिर भी रह रहे थे।

उन्होंने कहा की आस-पास की जर्जर दूसरी इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जब भी मनपा नोटिस जारी करे, तो इमारतों को खुद खाली कर दी जानी चाहिए। अन्यथा, ऐसी घटनाएं होती हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

 387 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *