डीएवी गुवा के 300 बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक-विपीन

नए विचारों, नए संकल्पों एवं आत्मनिर्भरता है अमृत महोत्सव-डॉ मनोज कुमार

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में सेल गुवा के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में देशभक्ति का प्रतीक तिरंगा रैली गुवा में 6 अगस्त को निकाली गई।

रैली सेल क्लब क्रीड़ा परिसर, गुवा बाजार, विवेक नगर, रेलवे बाजार, गुवा मुख्य मार्केट, बैंक ऑफ इंडिया होते हुए पुनः डीएवी गुवा आकर समापन हुई। रैली में 300 छात्रों ने भाग लिया।

डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के वरीय कक्षाओं के बच्चों की उक्त रैली की अगुवाई के नेतृत्व में सेल पदाधिकारियों के साथ-साथ, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन, सीआईएसएफ जवान एवं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के द्वारा स्कूली शिक्षकों के साथ की गई।

आयोजित व संचालित होने वाली बच्चों की राष्ट्रभक्ति रैली में बच्चों द्वारा राष्ट्र की एकता एवं अखंडता का प्रतीक आजादी का अमृत महोत्सव जश्न के रूप में मनाया गया।

रैली के माध्यम से स्थानीय रहिवासियों को यह संदेश दिया गया कि देश की आजादी क्रांतिकारियों की कुर्बानी एवं संघर्ष के कारण हमें मिली है। इस आजादी का महत्व एक सामान्य रूप से लेने के बजाय इसकी वास्तविकता को समझें। वर्तमान परिवेश में आजादी को बचाए रखने हेतु सारे हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरो कर आगे बढ़ने की अपील की गई।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा देश के महान पुरुषों एवं आंदोलनकारियों को याद कर नारेबाजी की गयी। आयोजित रैली कार्यक्रम में बच्चों ने आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में झंडा के लिए अपील किया। बच्चों ने हाथों में झंडे लेकर एक समृद्ध भारत की पहचान लोगों को दिया। स्वतंत्र भारत के सम्मान का प्रतीक तिरंगा रैली निकाले जाने पर गुवावासियो में काफी कौतूहलता एवं हर्ष देखा गया।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि अमृत महोत्सव यानी आजादी की ऊर्जा, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत, नए विचारों, नए संकल्पों एवं आत्मनिर्भरता का अमृत है। अतः देश के इस महोत्सव पर सबों को गर्व करना चाहिए।

सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी (General manager Vipin Kumar Giri) ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। इसे मनाने के लिए सबको आगे आना चाहिए।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशानुसार बीते 12 मार्च को अमृत महोत्सव की शुरुआत की गयी थी। आजादी को संजो कर आगे भी बनाए रखना है एवं आजादी की शताब्दी मनानी है। इसकी तैयारी अभी से ही बच्चों को करनी होगी।

आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ, विद्यालय के शिक्षक, सेल गुवा प्रशासनिक कार्मिक पदाधिकारी नरेंद्र कुमार झा एवं सेल वित्त विभाग पदाधिकारी महाप्रबंधक स्मृति रंजन स्वाईं खासतौर से कार्यक्रम में दिखे।

उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों में अनन्त कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र राय, विकास मिश्रा, बीसी दास, कुमार कश्यप, राजवीर सिंह, रंजना प्रसाद, जय मंगल साव, एस के पांडेय व अन्य कई शामिल थे। सीआईएसएफ के दर्जनों जवानों के सहयोग से पूरा कार्यक्रम सफल रहा।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *