चेंबूर के दो अलग-अलग हादसों में 3 की मौत, घायल

चेंबूर पुलिस के सीनियर ने संभाली जांच की कमान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर पुलिस स्टेशन (Chembur Police station) की हद में दो अलग-अलग हादसों में 2 अबोध बालकों सहित 1 युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित 14 लोग घायल हुए हैं।

इनमें मामूली रूप से घायल 5 श्रमिकों को इलाज के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इन दोनों हादसों की जांच चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयकुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन अलग-अलग अधिकारी कर रहें हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला सड़क हादसा चेंबूर के आर सी मार्ग पर स्थित होटल स्टार परेड (Hotal Star Parade) के सामने सिग्नल के पास हुआ। इस हादसे में कल्याण से इलाज कराने के लिए, अपने मायके आ रहीं रंजना गुप्ता और उनकी बेटी व एक रिश्तेदार बच्चा भी था।

सिग्नल (Signal) पर करने के दौरान रंजना गुप्ता व दोनों अबोध बच्चे एक डंबर टैंकर की चपेट में आ गए। इस हादसे में रंजना गुप्ता बुरी तरह घायल हो गईं, जबकि तृप्ति गुप्ता (ढाई वर्ष) और ऋषि गुप्ता (सीधे तीन वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रंजना गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए सायन हॉस्पिटल (Sion Hospital) ले जाया गया है।

इस मामले की जांच कर रहीं सहायक पुलिस निरीक्षक माया गायकवाड़ और पुलिस कर्मी मनोज देवकर ने डंबर टैंकर के चालक राजेंदर सिंग राघव जी गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में पुलिस ने टैंकर के चालक आईपीसी की धारा 279, 338, 304 (ए)  और परिवहन अधिनियम 184 के तहत दर्ज किया है। इस हादसे से चेंबूर के सम्राट अशोक नगर मातम का माहौल है। चूंकि रंजना यहीं की रहने वाली थी। शादी के बाद वह कल्याण रहने के लिए चली गई।

वहीं दूसरे हादसे में चेंबूर कैंप स्थित गणेश नगर के पुष्पा कंपाउंड में काफी लंबा चौड़ा स्लैब गिरने से गंभीर रूप से घायल मुरारी झा (31) की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से पुरे गणेश नगर में अफरा तफरी का माहौल है। बहरहाल यह हादसा चेंबूर के पुष्पा कंपाउंड में हुआ, जहां एक टी-शर्ट छपाई की दुकान और पहली मंजिल पर कारखाना था।

पुलिस के अनुसार पैंट सिलाई के कारखाने में कुल 15 सिलाई की मशीनें थीं। चेंबूर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयकुमार सूर्यवंशी के अनुसार घटना के समय दुकान के संचालक सहित कुल 10 लोग मौजूद थे। संचालक दुकान के बाहर था। इस दौरान लगभग 25×40 का एक स्लैब भू तल और ऊपरी मंजिल के ऊपरी भाग में गिरा, जिससे कुल 13 श्रमिक घायल हुए हैं।

मामूली रूप से घायल पांच श्रमिकों का इलाज कर उन्हें छोड़ दिया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल मुरारी झा (31) की इलाज के दौरान दूसरे दिन मौत हो गई। वहीं मुमताज मुश्ताक अली, विलास कुलकर्णी, धीरज धूरिया, प्रेमनाथ धनावडे, तबारक अंसारी, मोहन पाठक, रेहान खान का इलाज चल रहा है। इस हादसे के की जानकारी मिलते ही चेंबूर फायर ब्रिगेड के दस्ते ने स्लैब को हटाने में अहम् भूमिका निभाई।

 180 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *