चास में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 22 कंपनियां शामिल

मेले में 196 अभ्यर्थियों का चयन, ऑन स्पॉट 25 को नियुक्ति पत्र, 318 शार्टलिस्टेड

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वधान में 6 जुलाई को एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो की ओर से औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) चास परिसर में किया गया।

रोजगार मेले का शुभारंभ बोकारो के उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय मनोज मनजीत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार तथा प्रशासन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुसार रोजगार/आजीविका के श्रोतों से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले में कुल 22 कंपनियों ने हिस्सा लिया है, जो आहर्ता अनुरूप जिले के सभी प्रखंडों से पहुंचे अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया करा रही है। उन्होंने रोजागार के साथ रोजगार सृजन के लिए भी छात्रों को आगे आने की बात कहीं। कहा कि किसी भी रोजगार को छोटा नहीं समझना चाहिए। इसको लेकर उन्होंने उदाहरण भी दिया।

अपर नगर आयुक्त चास अनंत कुमार ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेला में नियोजकों एवं अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने कहा कि बोकारो जिला झारखंड राज्य का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है। औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार योग्यताधारी आवेदकों की आवश्यकता होती है।

कहा कि युवा तकनीकी रूप से तैयार रहें, ताकि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आवेदकों को नियोजनालय में निबंधन करने के लिए कहा, ताकि नियोजनालय द्वारा एसएमएस द्वारा रिक्ति व् रोजगार मेला से संबंधित सूचना उपलब्ध कराया जा सके।

जिला नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय मनोज मंजित ने कहा कि, अगले माह अगस्त एवं सितंबर में भी बोकारो जिला में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय उम्मीदवारों को अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि झारखंड राज्य क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार के लिए नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के तहत 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जानकारी के अनुसार रोजगार मेला में ‌कुल 196 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं ऑन स्पॉट अतिथियों द्वारा 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जबकि, 318 अभ्यर्थी शार्टलिस्टेड हुए।

बताया जाता है कि रोजगार मेला में कुल 22 नियोजकों (कंपनियों) ने हिस्सा लिया। जिसमें सुखदेव ऑटो प्राइवेट लिमिटेड (संध्या होंडा) चास, सेएमीड एण्ड मशीन प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया बालीडीह, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस (एसआईएस) बोकारो स्टील सिटी, लाइफ लाइन हॉस्पिटल बायपास रोड चास, आदि।

दिनेश कंस्ट्रक्शन सेक्टर टू डी, निर्मला जॉब्स कंसलटेनसी प्राइवेट लिमिटेड पटना (बिहार), अमित स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया बालीडीह, श्रीभोले एलॉयज प्राइवेट लिमिटेड बोकारो, मेसर्स श्रीदुर्गा इंटरप्राइजेज बोकारो, क्राफ्ट ऑटो सर्विसेज इंडस्ट्रियल एरिया बोकारो, मनोआशा फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड पटना (बिहार), एसोसिएटेड प्लेट्स एंड बेसिल प्राइवेट लिमिटेड बोकारो, राज सिक्योरिटी एंड ट्रेनिंग सेंटर रांची, मेजर्स ईस्टर्न नाप्था केम प्राइवेट लिमिटेड बोकारो, आदि।

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बोकारो, आदित्य बिरला हेल्थ बोकारो, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बोकारो, मैसर्स एबीएसएलआई, बोकारो, भारत पैट्रोलियम वार्कस यूनियन, राधा नगर चैनपुर बोकारो, मैसेज सेल बंसल सर्विसेज सेंटर एलटीसी, बोकारो एवं एलआइसी ऑफ इंडिया चास शामिल है।

रोजगार मेला में कुल 1,505 रिक्तियों के विरुद्ध लगभग 2,000 आवेदकों ने हिस्सा लिया। उक्त मेले में आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन किशोर कुमार सिन्हा तथा मंच संचालन स्वेता रंजन ने किया।

मौके पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चास के प्राचार्य शिव कुमार प्रसाद, जिला कौशल समन्वयक संतोष चौधरी, किशोर कुमार सिन्हा, काशीनाथ हांसदा, सुनील कुमार, संतोष कुमार, इन्द्र कुमार, चंदन कुमार दास, जयदेव कुमार, जयप्रकाश, अशोक कुमार, मुरारी पासवान, राधेश्याम, नंदु कुमार आदि उपस्थित थे।

 123 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *