इंसाफ मंच के जिला कन्वेंशन से 17 सदस्यीय जिला कमिटी चयनित

खुर्शीद खैर जिला सचिव एवं आफताब अहमद जिला अध्यक्ष चुने गये
लोकतंत्र एवं संविधान पर बढ़ते खतरे का मुकाबला के लिए न्याय पसंद लोगों को संगठित करना वक्त की मांग-नेयाज अहमद
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस (Subhash chandra bos) की 125वीं जयंती को केंद्र कर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद 143 किसानों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही इंसाफ मंच का जिला स्तरीय कन्वेंशन 23 जनवरी को समस्तीपुर शहर (Samastipur City)  के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। खुला सत्र को माले नेता कॉमरेड राम कुमार, कॉ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, कॉ फूल बाबू सिंह, कॉ आशिफ होदा आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता इंसाफ मंच के जिला प्रभारी खुर्शीद खैर ने किया।
सांगठनिक सत्र का पर्यवेक्षण इंशाफ मंच के वरीय राज्य उपाध्यक्ष कॉ नेयाज अहमद ने किया। सत्र को संजीत पासवान, अभिषेक यादव, नौशाद तौहीदी समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया। मौके पर 17 सदस्यीय जिला कमिटी का चुनाव किया गया। जिसमें संजीत पासवान, मो. कौशर खलील, रामलाल राम, मो. ईम्तेयाज, डॉ ईशाक, मो. सितारे, मो. नौशाद आलम, मो. नुरैन, अधिवक्ता अब्दूल सलाम कमिटी सदस्य चुने गये। जबकि अधिवक्ता अनवर एवं गंगा पासवान उपाध्यक्ष, मो. अलाउद्दीन, मो. खालिद सह सचिव, मो. अबुबकर कोषाध्यक्ष खुर्शीद खैर जिला सचिव, व् आफताब अहमद जिलाध्यक्ष चुने गये।
मौके पर बतौर पर्यवेक्षक इंशाफ मंच के वरीय राज्य उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र, संविधान समेत सारे जनवादी अधिकार पर खतरा मडरा रहा है। ऐसे वक्त में आमजनों के साथ दलित- गरीब- अल्पसंख्यक को एकताबद्ध कर आंदोलन को तेज करना वक्त की मांग है। इंसाफ मंच की नई कमिटी इस कार्यभार को पूरा करेगी। भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने स्वागत भाषण दिया।

 297 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *