हाथी से प्रभावित क्षेत्र का 16वीं लोकसभा सांसद ने लिया जायजा

पूर्व सांसद ने लगभग एक लाख की खाद्य सामग्री को प्रभावितों के बीच किया वितरण

एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां, बेरमो, नावाडीह और पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में हाथी के दल ने दहशत पूर्ण वातावरण में दस्तक देते हुए भीषण तबाही मचाना प्रारंभ कर दिया है। बीते लगभग एक सप्ताह में लाखों लाख रुपयों की क्षति ने तबाही का मंजर ढा दिया।

इसे लेकर 16वीं लोकसभा के सांसद रबींद्र कुमार पांडेय (Ravindra Kumar Pandey) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 12 जनवरी को गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी क्षेत्र के भोटिया और रोला गांव के 30 परिवार के प्रभावित लोगों से मिलकर व क्षतिग्रस्त क्षेत्रों को नजदीक से देखा।

उन्होंने ग्रामवासियों की सुरक्षा के लिए आश्वस्त करते हुए शासन प्रशासन स्तर पर इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हरसंभव पहल कर आगे आने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि वे स्वयं अपनी सुरक्षा के साथ पूरी सतर्कता अपनाते हुए अपने दैनिक जीवन का निर्वहन करें।

साथ ही मुख्यमंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को संपर्क एवं पत्र लिखकर प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। पूर्व सांसद पांडेय ने निजी वाहन (स्कॉर्पियो) में लगभग एक लाख रुपए की खाद्य सामग्री को ले जाकर प्रभावित परिवारों के बीच वितरण किया और आगे भी मदद करने का भरोसा दिया।

 181 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *