OES के सेमिनार में पूरे महाराष्ट्र से 160 प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

नवी मुंबई। हाल ही में नवी मुंबई के सानपाड़ा स्थित ओईएस के ओरिएंटल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फार्माकोलॉजी विभाग विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस सेमिनार में पूरे महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों के 160 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तरीय सेमिनार में “नेक्स्ट-जेन इनसाइट्स मॉडल जीवों के साथ औषधीय अनुसंधान में सफलताएं और ई-पोस्टर प्रतियोगिता” का आयोजन किया।

इस सेमिनार का उद्घाटन ओरिएंटल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, सानपाड़ा की प्रिंसिपल डॉ. सुधा राठौड़ ने किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण बातें बताई जो उनके जीवनकाल में मील का पत्थर साबित होगा। वहीं फार्माकोलॉजी विभाग के प्रमुख व सेमिनार के सचिव डॉ. सैय्यद मतीन ने इस सेमिनार की बारीकियों से छात्रों सहित प्रतिनिधियों का परिचय कराया। उन्होंने फार्माकोलॉजी के क्षेत्र में हालिया प्रगति पर सम्मेलन और सेमिनार के महत्व पर जोर दिया।

ओरियंटल एजुकेशन सोसायटी के सेमिनार में डॉ. कालिदास एन कोहले वैज्ञानिक ई, जैविक विज्ञान विभाग, टीआईएफआर, कोलाबा लिमिटेड, मुंबई ने बायोफार्मास्युटिकल्स में एनिमल सेल कल्चर तकनीकों की भूमिका पर अपने अनुभव साझा किया।

वहीं सुश्री जुली अदारकर वैज्ञानिक सहायक, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, कोलाबा, मुंबई ने ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर की मौलिक विज्ञान के अध्ययन को समझाया। ई-पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था फार्मास्युटिकल विज्ञान में हालिया प्रगति, ई पेपर प्रस्तुति की अध्यक्षता डॉ. मोहिब खान, डॉ. सैय्यद मतीन ने की और यह बहुत ही संवादात्मक रहा।

सेमिनार में कुल 17 समीक्षा और शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। सत्र के दौरान निर्णायकों द्वारा कई सवाल उठाए गए और प्रतिभागियों ने उनके खुल कर जवाब दिए। प्रदर्शन के आधार पर सुश्री शारदा कुटवाड़, सुश्री नम्रता घाडी और अभिनय बल्लाल डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे को प्रथम विजेता के साथ-साथ 12 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं 2500 रू सुश्री सलोनी पवार और सुश्री आकिफा गौंडे शोध पत्र श्रेणी के अंतर्गत 2000 रू के नकद पुरस्कार के साथ द्वितीय विजेता रहीं। समीक्षाधीन पत्र श्रेणी ओरिएंटल कॉलेज ऑफ फार्मेसी की सुश्री आफरीन कुरैशी और श्री अमित शर्मा को 2000रू रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रथम विजेता रहे। इसके बाद साहिल, सुभेदु, कुलदीप और सुश्री मंजरी सिंह को 15-15 सौ रुपये के नकद पुरस्कार के साथ द्वितीय विजेता रहे। कार्यक्रम का समापन डॉ. नीलेश बाबरे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

Tegs: #160-delegates-from-all-over-maharashtra-participated-in-the-oes-seminar

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *