गोपालगंज के 11 शिक्षकों को मिलेगा टीबीटी अवार्ड

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल के हद में गोपालगंज जिले के सरकारी विद्यालयों के 11 शिक्षकों को आगामी 10 सितम्बर को टीबीटी अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। उक्त अवार्ड शिक्षकों को बिहार की राजधानी पटना में दिया जायेगा। टीबीटी मंच गोपालगंज जिला मोटीवेटर मो.अब्दुल्लाह ने 30 अगस्त को इसकी आधिकारिक पुष्टि की है।

मालूम हो कि सरकारी विद्यालय के इन शिक्षकों ने स्वत: प्रेरित होकर नि:शुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता हासिल की, जिसके आधार पर इनका चयन टीबीटी अवार्ड्स 2023 के लिए किया गया है। इसे लेकर गोपालगंज जिला के तमाम शिक्षकों में हर्ष देखा जा रहा है।

टीबीटी अवार्ड्स सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है, जो साल भर ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य करते हैं।

सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बनाया गया एवं संचालित सोशल मीडिया का सबसे बड़े प्लेटफार्म द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स के द्वारा बिहार के 38 जिलों से चयनित शिक्षकों को 10 सितंबर को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज पटना के सभागार में कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य के 40 से अधिक शिक्षाविद व उच्च पदस्थ शिक्षा पदाधिकारी इस समारोह के हिस्सा बनते हैं।

इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के 11 शिक्षकों ने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत इस उत्कृष्ट समारोह में अपना स्थान बनाया है, जो गोपालगंज जिला के लिए गर्व की बात है। जानकारी के अनुसार टीबीटी सम्मान पानेवाले चयनित शिक्षकों में प्राथमिक मकतब लाईन बाजार हथुआ के मो. ओबैदुल्लाह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भितभेरवां बालक गोपालगंज की कुमारी वैष्णवी मिश्रा, आदि।

उमवि सतई हथुआ की नीलम कुमारी, उमवि हसनपुर मठिया बरौली के शम्भूनाथ महतो, उमवि पड़रिया कटेया के सुमेश राम, प्राथमिक विद्यालय बखरौर सिधवलिया की नीतू कुमारी, नव प्राथमिक विद्यालय लुहसी टोला विजयीपुर उचकागांव के वज़ीहुल हक़, उमवि नरकटिया हिंदी गोपलगंज के नाज हुसैन, उमवि लुहसी उचकागांव की मोनिका कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय बरौली के प्रवीण कुमार तथा उमवि भवानीगंज मांझा की शिक्षिका पूनम कुमारी शामिल हैं।

जिन्होंने नि:स्वार्थ भाव से रात दिन मेहनत कर विद्यालयों में एक अलग पहचान स्थापित की है एवं बच्चों के भविष्य को सजाने और संवारने का कार्य किया है।

टीबीटी मंच के जिला मोटीवेटर मो ओबैदुल्लाह ने बिहार के 38 जिलों से चयनित इन शिक्षकों के साथ-साथ गोपालगंज जिला से चयनित 11 शिक्षकों के स्वर्णिम भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए उनके चयन की आधिकारिक पुष्टि की है।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *