कथारा क्षेत्र के सेवानिवृत्त 11 कामगारों को किया गया सम्मानित

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र में एक जून को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के 11 सेवानिवृत्त कामगारों को महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में सम्मानित किया गया।

सेवानिवृत्त कामगारों को क्षेत्र के महाप्रबंधक, एसओपी तथा क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्यों ने माला पहनाकर, श्रीफल, एस्ट्रॉली बैग, प्रमाण पत्र तथा डिनर सेट देकर व् शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जानकारी के अनुसार महाप्रबंधक कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक ग्रेड ए विभा रानी, क्षेत्रीय वित्त कार्यालय के एकाउंटेंट एच. अधिकारी के अलावा गोविंदपुर परियोजना के धनेश्वर महतो,भोला प्रजापति, कथारा वाशरी के अनूप कुमार स्वाईं, अहसरूल अंसारी, जारंगडीह के भुवनेश्वर राम, मुनि दुसाध, स्वांग कोलियरी के घनश्याम, स्वांग वाशरी के राजू नोनिया तथा कथारा कोलियरी के कर्मी चंद्रिका गोप बीते 31 मई को सेवानिवृत्त हुए हैं।

उक्त सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले तमाम कर्मी हमारे अभिभावक के समान है। भविष्य में इनको किसी प्रकार का कष्ट ना हो, इसको हम सभी को ध्यान रखने की जरुरत है।

एसीसी सदस्य मथुरा सिंह यादव ने कहा कि आज हमारे कामगार साथियों के लिए गम और खुशी दोनों का मिश्रण है, क्योंकि कामगार साथियों के बीच से उन्हें रिटायर्ड होने का गम तथा परिवार के साथ बाकी जीवन गुजारने की खुशी का मिश्रीत क्षण है। पीके जयसवाल ने कहा कि नियति है कि 60 वर्ष तक नौकरी करने वाला को सेवानिवृत्त होना है।

उन्होंने फिको पद्धति को प्रबंधन द्वारा भुगतान में अनावश्यक विलम्ब का बहाना बताया। कामोद प्रसाद ने कहा कि पेंशन का आनंद लेने के लिए सेवानिवृत्त कर्मियों को स्वास्थ रहना होगा। इसके लिए व्यस्त रहिए तभी जीवन लंबा होगा।

पीके विश्वास ने कहा कि आपने अपने कठिन परिश्रम से कंपनी को ऊंचाई पर तक पहुंचाया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उनकी अपेक्षा है कि आपके बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाये। उन्होंने कहा कि एरियर पार्ट ऑफ सैलरी है, इसे रोका नहीं जाए।

शमशुल हक ने कहा कि सेवानिवृत होनेवाले तमाम कामगारों का पूरा कार्यकाल बेदाग रहा है। इससे बड़ी खुशी की बात नहीं हो सकती। उन्होंने सभी को सेवानिवृति के बाद एक पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि वृक्ष रहेगा वही आपका यादगार रहेगा।

सचिन कुमार ने कहा कि कोल इंडिया को मिनी रत्न से महारत्न बनाने में आप सब सहायक रहे हैं। इसके अलावा एसीसी सदस्य टिकैत महतो तथा इकबाल अहमद ने भी संबोधित किया।

समारोह में सेवानिवृत कर्मी अनूप कुमार स्वाईं ने कहा कि बिना नो-ड्यूज आप लाभ नहीं पा सकते हैं। इसलिए कंपनी नियमानुसार पहले नो-ड्यूज प्राप्त करें। उन्होंने सेवानिवृत कामगारों को नसीहत देते हुए कहा कि साग भात खाकर ही आप स्वास्थ रहेंगे। दारु पीकर नहीं।

उन्होंने एक पेड़ लगाने की बात कही तथा कहा कि उक्त पेड़ की छाया आपके सगे-संबंधियों को आपकी याद दिलाएगी। जबकि, विभा रानी ने कहा कि उनकी जॉइनिंग के समय वे रो रही थी। आज बहुत खुश है। कारण उन्हें सबका स्नेह मिला। एच अधिकारी ने संबोधित करते हुए प्रबंधन से ससमय बकाये तमाम राशि भुगतान की मांग की।

समारोह का संचालन सहायक कार्मिक सुर्य प्रताप सिंह, धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने किया। मौके पर कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, कार्यालय मृदुल घोष, उपेंद्र कुमार, संजीव कुमार, बसंत कुमार, प्रदीप यादव, पार्वती देवी, कुसमा देवी, देवकी देवी आदि उपस्थित थे।

 173 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *